Explore

Search

December 25, 2025 6:41 pm

नए साल पर शराब पार्टी पहुंचा सकती है जेल, गाजियाबाद में 1 दिन का लिकर लाइसेंस जरूरी, जानें तरीका

Last Updated:

One day liquor license Ghaziabad : ये लाइसेंस सिर्फ एक दिन के लिए मान्य होगा है और उसी दिन शराब परोसने की इजाजत देता है. लिकर लाइसेंस लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. आवेदक को आबकारी विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है. आवेदन के लिए पार्टी की तारीख, स्थान, आयोजक की जानकारी और पहचान से जुड़े दस्तावेज अपलोड करने होंगे. नए साल के जश्न के दौरान आबकारी विभाग की पांच टीमें शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगी.

गाजियाबाद. नए साल के जश्न की तैयारी में जुटे लोगों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है. अगर आप 31 दिसंबर या 1 जनवरी को घर या किसी सार्वजनिक स्थान पर शराब पार्टी करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले नियम जरूर जान लें. बिना एक दिन का लिकर लाइसेंस लिए शराब पार्टी करना कानूनन अपराध है. आबकारी विभाग के मुताबिक, बिना लाइसेंस शराब परोसते पकड़े जाने पर सीधी जेल तक जाना पड़ सकता है. आबकारी विभाग ने साफ किया है कि नए साल और 25 दिसंबर के मौके पर शराब से जुड़ी गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. विभाग की टीमें लगातार गश्त करेंगी ताकि कहीं भी बिना अनुमति शराब न परोसी जा सके. ऐसे में पार्टी का आयोजन करने से पहले एक दिन का लिकर लाइसेंस लेना अनिवार्य है.

कितनी फीस

नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति अपने घर में शराब पार्टी आयोजित करना चाहता है तो इसके लिए सरकारी फीस 5 हजार रुपये तय की गई है. होटल, फार्महाउस, बैंक्वेट हॉल या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर शराब पार्टी करने के लिए 11 हजार रुपये सरकारी शुल्क देना होगा. यह लाइसेंस सिर्फ एक दिन के लिए मान्य होता है और उसी दिन शराब परोसने की अनुमति देता है. लिकर लाइसेंस लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. इसके लिए आबकारी विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है. आवेदन के दौरान पार्टी की तारीख, स्थान, आयोजक की जानकारी और पहचान से जुड़े दस्तावेज अपलोड करने पड़ेंगे. शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है. आवेदन स्वीकृत होने के बाद डिजिटल लाइसेंस जारी किया जाता है जिसे पार्टी स्थल पर रखना अनिवार्य है.

इतने आवेदन की उम्मीद

आबकारी अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि नए साल के मौके पर गाजियाबाद में एक दिन के लिकर लाइसेंस के लिए 100 से अधिक आवेदन आने की उम्मीद है. बीते वर्षों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने घर और सार्वजनिक स्थानों पर पार्टी के लिए अस्थायी लाइसेंस लिया था. इस बार भी विभाग को भारी संख्या में आवेदन मिलने की संभावना है. अधिकारियों के मुताबिक, नए साल के जश्न के दौरान आबकारी विभाग की पांच टीमें शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनात रहेंगी. ये टीमें होटल, रेस्टोरेंट, फार्महाउस, क्लब और संदिग्ध स्थानों पर नजर रखेंगी, जहां भी बिना लाइसेंस शराब परोसने की शिकायत मिलेगी वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

About the Author

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

homeuttar-pradesh

नए साल पर शराब पार्टी पहुंचा सकती है जेल, गाजियाबाद में 1 दिन का लाइसेंस जरूरी

Source link

Author:

Leave a Comment

Advertisement
Live Cricket Score
Infoverse Academy